Buxar News: वेतन भुगतान नहीं करने को ले शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नोटिस जारी, उपस्थित होने का निर्देश
जिला शिक्षा कार्यालय इन दिनों फिर सुर्खियों में शामिल हो गया है. इस बार एक शिक्षक के वेतन भुगतान को लेकर सुर्खियों में अचानक आ गया है
बक्सर
. जिला शिक्षा कार्यालय इन दिनों फिर सुर्खियों में शामिल हो गया है. इस बार एक शिक्षक के वेतन भुगतान को लेकर सुर्खियों में अचानक आ गया है. इस बार बेतन भुगतान के मामले को लेकर आगामी 15 अक्टूबर को सिविल कोर्ट के मुंसफ-2 ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. इसके पूर्व भी 2 जनवरी में नोटिस निर्गत किया था. मामला बुनियादी विद्यालय के शिक्षक विक्रमादित्य राय के बकाया वेतन भुगतान से जुड़ा हुआ है. विक्रमादित्या राय उर्फ विक्रमा राय बुनियादी विद्यालय सरेंजा में सहायक शिक्षक पद पर तैनात थे. किये जा रहे काम के बदले उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा था. तब उन्होंने कोर्ट में परिवार दायर कर वेतन भुगतान का प्रार्थना किया था. उनके किये गये कार्य के बदले वेतन भुगतान का आदेश हो गया था. लेकिन विभाग से भुगतान के मामले में अनुपालन नहीं हो रहा था. इसी बीच उन्होंने पुन: 2017 में परिवाद दायर किया. जिसमें बकाया वेतन भुगतान करने का पुन: आदेश हुआ. इसका फिर अनुपालन नहीं हुआ. ऐसे में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली. सिविल कोर्ट के संबंधित न्यायालय मुंसफ-02 ने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्राइमरी व सेकेंड्री, आरडीडीई, डीईओ व बीईओ को उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया है. वहीं इस संबंध में डीईओ संदीप रंजन ने बताया कि उन्हें इस मामले में जानकारी है. इस संबंध मे जानकारी ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
