बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का सृजन करती है एनएसएस

एनएसएस बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का सृजन करता है

By Dipankar Shriwastaw | September 25, 2025 5:32 PM

एनएसएस स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन महिषी. क्षेत्र के लहटन चौधरी महाविद्यालय पस्तवार बलुआहा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य परमेश्वर साह की अध्यक्षता व एनएसएस अधिकारी प्रो.शमीमा खातून के संचालन में संचालित संगोष्ठी को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि देश के युवाओं व छात्र-छात्राओं में सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना जागृति की मंशा से 24 सितंबर 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का गठन किया गया था. यह इकाई सर्वथा छात्र कल्याण के कार्य में अग्रसर रहती है व बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का सृजन करती है. संगोष्ठी में प्रो.सुशील कुमार झा, प्रो. शुभेन्दु मिश्रा, प्रो अमिलेश झा, विष्णु प्रसाद झा, अब्दुल कादिर, आदित्यनाथ झा, अमरनाथ झा, मनोज राय, ऋषि मुनि, चंद्र मोहन ठाकुर, रतन पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है