अब गली-मोहल्ले की सड़कें भी होंगी पिच, कम होगा प्रदूषण व जलजमाव की समस्या

अब गली-मोहल्ले की सड़कें भी होंगी पिच, कम होगा प्रदूषण व जलजमाव की समस्या

By Devesh Kumar | September 5, 2025 7:58 PM

::: महानगर की तरह मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की सड़कें होंगी चकाचक, हरियाली के लिए लगाये जायेंगे पौधे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महानगर की तरह अब स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के गली-मोहल्ले की सड़कें भी चकाचक होगी. अब मुजफ्फरपुर में मुख्य सड़कों की तरह ही गली-मोहल्ले की छोटी-बड़ी सभी सड़कें भी सीमेंट की बजाय पिच (डामर) से बनेंगी. निगम बोर्ड ने यह महत्वपूर्ण फैसला हवा में फैलने वाले प्रदूषण और सड़कों की बढ़ती बेतरतीब ऊंचाई की समस्या को देखते हुए लिया है. अब तक सीमेंट (पीसीसी) से बनी सड़कें अपनी ऊंचाई लगातार बढ़ा रही थीं, जिससे पुराने मकान सड़क से नीचे हो जाते थे और बारिश में जलजमाव की समस्या बढ़ जाती थी. इसके अलावा सीमेंट निर्माण से वायु प्रदूषण भी बढ़ता है. इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम ने यह फैसला लिया है कि भविष्य में सभी नई और पुरानी सड़कों का कालीकरण किया जायेगा. इस फैसले के बाद नगर निगम के अभियंता पार्षदों के साथ मिलकर उन सभी खस्ताहाल सड़कों की जानकारी जुटा रहे हैं जिनका निर्माण पिच से किया जाना है. पिच की सड़कें न सिर्फ तेजी से बनेंगी, बल्कि ये धूल और प्रदूषण को भी कम करेंगी. इससे बारिश के दिनों में सड़कों की सफाई भी आसान हो जायेगी, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी.

गली-मोहल्लों की सड़कों के कालीकरण के मुख्य फायदे

बेहतर यातायात और सुविधा :

पिच की सड़कें वाहनों के लिए चिकनी सतह प्रदान करती हैं, जिससे गाड़ी चलाने में आसानी होती है और ट्रैफिक जाम कम होता है.

धूल और मिट्टी से छुटकारा :

कालीकरण से सड़क पर धूल और मिट्टी नहीं उड़ती, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है और घरों के आस-पास स्वच्छता बनी रहती है.

– जलजमाव से बचाव :

बारिश के दौरान पानी सड़कों पर नहीं रुकता और जल्दी से बह जाता है, जिससे जलजमाव की समस्या खत्म होती है.

– आवागमन में आसानी :

कच्ची, पीसीसी या खराब सड़कों के मुकाबले पिच की सड़कें चलने-फिरने और सामान ले जाने में काफी आसान होती हैं.

– सुरक्षा में वृद्धि :

चिकनी और मजबूत सड़कें दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करती हैं और बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुरक्षित होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है