Jamshedpur News : अब शिल्पा के नाम से भी जाना जायेगा जमशेदपुर

Jamshedpur News : जमशेदपुर की बेटी और मशहूर गायिका शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट पार्श्व गायिका का सम्मान मिलने से पूरे शहर में खुशी का माहौल है.

By RAJESH SINGH | September 25, 2025 1:41 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर की बेटी और मशहूर गायिका शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट पार्श्व गायिका का सम्मान मिलने से पूरे शहर में खुशी का माहौल है. इसी खुशी को बांटने और उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में ”प्रभात खबर” की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहरवासियों, संगीत प्रेमियों और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस दौरान लोगों ने बारी-बारी से शिल्पा राव को बुके भेंट कर उनकी सफलता का अभिनंदन किया. इस मौके पर हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक दिखायी दी. उपस्थित लोगों ने कहा कि शिल्पा राव ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जमशेदपुर शहर का नाम रोशन किया है. उनकी आवाज़ ने बॉलीवुड को कई यादगार गीत दिये हैं और अब राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि जमशेदपुर की प्रतिभा किसी से कम नहीं. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. माहौल उत्साह और आत्मीयता से भरा रहा. यह आयोजन शहर की सामूहिक खुशी का प्रतीक बना और सबने एक स्वर में शिल्पा राव को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. लोगों का इतना प्यार और स्नेह पाकर हम बहुत खुश हूं. हमें इसका बिलकुल अंदाजा नहीं था. हमें इस तरह सम्मान देने के लिए पूरे शहरवासियों का बहुत-बहुत आभार. कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी इस बात का गवाह है कि यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं. यह शहर भी बहुत ही अच्छा है. मैंने पहले भी कहा था, जब भी रिटायर होऊंगा- जमशेदपुर में बसूंगा.

-रितेश रामा राव, पति

………………..बेटी की सफलता पर गर्व और खुशी है. उसकी मेहनत और लगन ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. एक अभिभावक के लिए इससे बड़ा सुख कुछ नहीं कि उसकी संतान देश-दुनिया में नाम रोशन करे. मुझे मेरी बेटी पर गर्व है. उसकी यह उपलब्धि न केवल हमारे परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. मैं ईश्वर से उसकी सफलताओं की कामना करती हूं.

-श्यामला राव, शिल्पा राव की माताजी

…………………..मैं अपनी बेटी की इस सफलता पर बहुत खुश हूं. शिल्पा की सफलता से परिवार ही नहीं पूरा झारखंड गौरवान्वित है. मैं शिल्पा जैसी बेटी को पाकर अपने आप को काफी खुशनसीब समझता हूं. मैं हर माता-पिता व अभिभावक से कहना चाहता हूं कि वे अपने बच्चों को अच्छी तालिम दें, ताकि वे भी शिल्पा की तरह सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकें. बच्चों को बेकार का समय न बर्बाद करने दें.

-एसपी राव, शिल्पा राव पिता

…………………….जमशेदपुर सचमुच में एक ऐसा शहर है, जहां बहू को भी बेटी बनाकर मान-सम्मान दिया जाता है. शहर की बेटी शिल्पा राव ने अपनी लगन व संघर्ष के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायी है. आज तक जमशेदपुर को इंडस्ट्रीयल सिटी के रूप में जाना जाता था. लेकिन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान मिलने के बाद शिल्पा राव का शहर के रूप में भी जाना जायेगा.

-पूर्णिमा साहू, विधायक, पूर्वी जमशेदपुर

मैं हृदय की गहराई से बेटी शिल्पा राव को उनकी सफलता के लिए धन्यवाद देता हूं. बेटी गायकी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. देश व दुनिया के लोग भी उनकी मेहनत को सम्मान दे रहे हैं. आने वाले समय में उसे राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा नाम मिले, इसकी कामना करता हूं.

-सरयू राय, विधायक, जमशेदपुर पश्चिमी

यह पुरस्कार बेटी शिल्पा राव को मिलने से पूरे शहर को सम्मान मिला है. देश व दुनिया की नजर में जमशेदपुर का नाम रोशन हुआ है. शिल्पा राव ने जमशेदपुर से लेकर मुंबई तक कई चुनौतियों को पार करने के बाद सफलता हासिल की है. इसके लिए उनको बहुत-बहुत सराहता हूं. बेटी शिल्पा आने वाले समय में और भी कई सम्मान प्राप्त करे, इसकी कामना करता हूं.

-राकेश्वर पांडेय, झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष

जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव ने शहर का नाम रोशन किया है. इसके लिए उसे बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. उनकी इस सफलता के लिए शहर के लोग उनके साथ हैं. उनकी इस सफलता से हम सब काफी गौरवान्वित हैं. आने वाले समय में बेटी शिल्पा राव का नाम राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चमके, इसकी कामना करता हूं.

-डीबी सुंदर रामम, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज

जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है. उनकी इस सफलता से जमशेदपुर शहर काफी गौरवान्वित हुआ है. मैं शिल्पा का बड़ा फैन भी हूं और उनका गाना हमेशा सुनता हूं. मैं चाहता हूं कि आने वाले दिनों में शहर की बेटी शिल्पा राव राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा नाम करे.

पीयूष पांडेय,एसएसपी, जमशेदपुर

शिल्पा राव को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान मिला है. इससे पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. जमशेदपुर की बेटी को राष्ट्रीय फलक पर पुरस्कृत होते देख शहर के लोगों में काफी खुशी है. इस शहर ने शिल्पा राव समेत कई कलाकार दिये हैं. जो बॉलीवुड में अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान बना रहे हैं. आने वाले समय में शिल्पा राव को और भी बड़ा सम्मान मिले.

-ऋषभ गर्ग,ग्रामीण एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है