नहाय-खाय के लिए 100 रुपये में खरीदा एक कद्दू

दीपक 3,4,5गोभी, धनिया पत्ता व टमाटर की रही अधिक मांगउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ के लिए नहाय-खाय की पूजा शनिवार को की जायेगी. शुक्रवार को सब्जी बाजारों में काफी भीड़ रही. सुबह

By Vinay Kumar | October 24, 2025 7:45 PM

दीपक 3,4,5

गोभी, धनिया पत्ता व टमाटर की रही अधिक मांग

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

छठ के लिए नहाय-खाय की पूजा शनिवार को की जायेगी. शुक्रवार को सब्जी बाजारों में काफी भीड़ रही. सुबह से ही यहां ग्राहकों का तांता लगा रहा. नयी बाजार, घिरनी पोखर, कटही पुल व अखाड़ाघाट रोड की सब्जी मंडी में सुबह में ही लोग पहुंचे हुए थे. नहाय-खाय पूजा में कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा है. इसी वजह से बाजार में कद्दू की सबसे अधिक मांग रही. बाजार में छोटा कद्दू 50 से 100 रुपये पीस बिका.हालांकि दोपहर के बाद बाजार से कद्दू की शॉर्टेज हो गयी. अन्य सब्जियों की भी खासी डिमांड थी.

बाजार में गोभी की कीमत में कमी रही. यह 40 से 60 रुपये प्रतिकिलो बिका. धनिया का पत्ता 400, हरी मिर्च 120 व टमाटर 40 रुपये किलो पर बेचा गया. नयी बाजार में शाम तक चहल-पहल रही. सुबह में भीड़ ज्यादा होने की आशंका के चलते कई लोगों ने शाम में सब्जी खरीदी. विक्रेताओं का कहना था कि शनिवार को नहाय-खाय के दिन कद्दू का शॉर्टेज रहेगा. इसकी कीमत बढ़ने की संभावना है.

अरवा चावल व चने की दाल खरीदी

नहाय-खाय के लिए अरवा चावल, चना दाल व घी की जमकर खरीदारी हुई. इसके लिए किराना दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. कई मुहल्लों में देर रात तक किराना दुकानें खुली रही व लोग खरीदारी करते रहे. शहर के घी के दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा. जवाहर लाल रोड, गोला रोड व सरैयागंज की दुकानों से लोगों ने नहाय-खाय के साथ खरना व छठ के लिए घी खरीदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है