नगर थाने के पास लूट, कारोबारी के 60 हजार ले गयी फर्जी पुलिस
खास बातें-तिलक मैदान रोड में बाइक सवार तीन अपराधियों का कारनामापुलिस का दिखाया आइकार्ड, बैग खोलकर तलाशी भी ले ली दरभंगा के बीएमपी-13 के पास रहते हैं सत्य नारायण यादवसंवाददाता,
खास बातें-
तिलक मैदान रोड में बाइक सवार तीन अपराधियों का कारनामापुलिस का दिखाया आइकार्ड, बैग खोलकर तलाशी भी ले ली
दरभंगा के बीएमपी-13 के पास रहते हैं सत्य नारायण यादवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर तिलक मैदान रोड में नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास नकली पुलिस बनकर बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी सत्य नारायण यादव से 60 हजार रुपये छीन लिये. घटना रविवार शाम चार बजे की है. दो बाइक से आए तीन अपराधियों ने वारदात की है. कारोबारी जब तक कुछ समझ पाते, बदमाश रुपये लेकर सरैयागंज की ओर फरार हो गये. कारोबारी नगर थाने में पहुंचे और थानेदार कमलेश कुमार को वाकया सुनाया. थानेदार ने तुरंत दारोगा ललन कुमार के साथ घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा. नगर थाने से बस 200 मीटर दूर इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठा दिये हैं. बुलेट बाइक पर एक अपराधी व अपाचे बाइक पर दो अपराधी बैठे हुए थे. दोनों का हेयरकट जवानों की तरह था. थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त होगी.
बम की आशंका, अपना बैग चेक कराओ
सत्य नारायण यादव, दरभंगा शहर के बीएमपी-13 के पास रहते हैं. वह घूम-घूम कर थाने से वर्दी के कपड़े का ऑर्डर लेते हैं. वह सरैयागंज टावर से मोतीझील की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास दो बाइक से तीन लोग सादे लिबास में आये. खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आइकार्ड दिखाया. कहा कि शहर में कहीं पर बम रखे जाने की आशंका है. सभी की चेकिंग की जा रही है. अपना बैग चेक करवा लो. तीनों मिलकर कारोबारी का बैग चेक करने लगे. इसी दौरान 60 हजार रुपये निकल लिये. बोला कि थाने चलो सत्यापन के बाद मिलेगा. वह कुछ समझ पाते कि रुपये लेकर तीनों बदमाश फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
