Sasaram News : विकास के लिए एनडीए का विधायक जरूरी : मंत्री
काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ.
बिक्रमगंज. काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में मंच पर भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोमो और हम पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर पूरी ताकत से मैदान में उतरेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडे, भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश सिंह, हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष कमलेश पासवान सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों से काराकाट क्षेत्र का विकास पिछड़ गया है, क्योंकि यहां से एनडीए का विधायक नहीं रहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को जिताकर विकास की धारा को मजबूत करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को हिट जोड़ी बताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में सड़क, शिक्षा, बिजली, पेंशन और रोजगार योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचा है. विपक्ष पर प्रहार करते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में जनता को निराशा ही हाथ लगी. महत्वपूर्ण विभागों में कोई ठोस काम नहीं हुआ. आज विपक्ष केवल अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जबकि एनडीए सरकार ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि राजद के लोग अतिपिछड़ों को डरा कर वोट पाने का ख्वाब देख रहे हैं, उनको इसका एहसास होना चाहिए कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जब तक है अतिपिछड़ों का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जनता अब लालटेन युग में नहीं लौटना चाहती. नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक शासन करने के बावजूद उन्होंने दलितों और अतिपिछड़ों को ठगा. आज वे छल-कपट से सत्ता में वापसी का सपना देख रहे हैं, मगर बिहार की जनता अब ठगे जाने वाली नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने की. संचालन भाजपा जिलामंत्री विवेक सिंह ने किया. सम्मेलन में भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन, संजीव मिश्रा, बलिराम मिश्रा, मदन प्रसाद वैश्य, जदयू नेता व पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगनारायण सिंह यादव, प्रदेश महासचिव अरुणा सिंह, रालोमो नेता जितेंद्र नाथ पटेल, किरण प्रभाकर सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
