संत जोसेफ कॉलेज में एनसीसी का निरीक्षण

संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा का वार्षिकोत्सव, जोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.

By SATISH SHARMA | September 26, 2025 7:14 PM

तोरपा.

संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा का वार्षिकोत्सव, जोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कॉलेज के एनसीसी का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. सीओ प्रेम चंद झा, डिप्टी कमांडेंट, 37 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर, सूबेदार कुलवंत सिंह अन्य सहकर्मियों के साथ महाविद्यालय पहुंचे. टीम ने महाविद्यालय के एनसीसी समूह का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय में चल रहे हैं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीओ प्रेम चंद झा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए, उन्हें समाज का नेतृत्वकर्ता बताते हुए सामाजिक विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि हम भारतीय सेना को सिर्फ 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे विशेष अवसरों पर ही याद करते हैं. जबकि हमें हमेशा उनके प्रति आदर भाव रखना चाहिए. मौके पर प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन, कोषाध्यक्ष फादर रवि पॉल एक्का, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है