Patna News : गली-मोहल्ले में कचरा होने पर अलर्ट भेजेगा ‘नगर नेत्र’, शहर में चलेंगे एआइ युक्त इ-वाहन
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) की 36वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये.
संवाददाता, पटना : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) की 36वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये. बैठक में शहरी विकास एवं आवास विभाग द्वारा ‘नगर नेत्र’ परियोजना को हरी झंडी मिल गयी है. इसके तहत पटना नगर निगम के हर गली और मोहल्ले में निगरानी के लिए खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया जायेगा. ये गाड़ियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से जुड़ी होंगी, जो शहर की साफ-सफाई और दूसरी नागरिक सेवाओं पर नजर रखेंगी. इसके साथ ही पटना में आपदा के समय मदद के लिए ‘सिविल डिफेंस कैजुअल्टी एवं रेस्क्यू सर्विस प्लान’ लागू करने का प्रस्ताव भी पास हो गया है. यह फैसला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर लिया गया. इस योजना से पटना में आपदा के समय बचाव कार्य और भी तेज और प्रभावी हो जायेगा, जिससे लोगों को तुरंत मदद मिल सकेगी.
250 जगहों पर 1200 नये कैमरे लगेंगे
शहर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 250 जगहों पर 1200 नये कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी दी गयी है. इस पर करीब 63.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अभी शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) के तहत लगभग 415 जगहों पर 33 सौ से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं. इनमें सर्विलांस कैमरे, रेड लाइट तोड़ने वालों को पकड़ने वाले कैमरे, गाड़ियों के नंबर प्लेट पहचानने वाले कैमरे और स्पीड का पता लगाने वाले कैमरे शामिल हैं. इसके अलावा 69 जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जरूरी घोषणाएं भी की जाती हैं. गंगा पथमनोरंजन का होगा नया ठिकाना
जेपी गंगा पथ के पास के इलाकों को अब और भी खूबसूरत बनाया जायेगा. इसके लिए एक खास योजना को मंजूरी मिली है, जिस पर 11.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना से गंगा पथ के किनारे हरी-भरी जगहें, मनोरंजन के लिए खास स्थान और लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित की जायेंगी. यह काम तीन हिस्सों में होगा, जिसमें एलसीटी घाट से लेकर गांधी मैदान तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है. बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव व पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की. बैठक में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, ऑनलाइन माध्यम से डीएम डॉ त्यागराजन, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से सबक लाल, अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव और अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
