मुजफ्फरपुर आज से समस्तीपुर मंडल में शामिल, परिचालन को लेकर मंथन

Muzaffarpur included in Samastipur division from today

By LALITANSOO | August 31, 2025 9:06 PM

बड़े बदलाव के साथ एक साथ 9 स्टेशन अब समस्तीपुर से होगा संचालित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित जिले के नौ स्टेशन आज से समस्तीपुर मंडल का हिस्सा बन गये हैं. इस बड़े बदलाव को लेकर रविवार की सुबह से ही रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच गहमा-गहमी बनी रही. देर रात तक समस्तीपुर मंडल के वरीय अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर नयी व्यवस्था के सुचारू संचालन पर चर्चा की. बैठक का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना था कि मंडल बदलने के बाद भी गाड़ियों का परिचालन बिना किसी बाधा के जारी रहे. रेलवे की परिचालन आवश्यकताओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर जंक्शन को पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. इस संबंध में 28 जुलाई को गजट अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. इस बदलाव के बाद, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु नगर स्टेशन अब सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की नयी सीमा बन गया है.

कर्मचारियों का तबादला, राजस्व का बड़ा बदलाव

इस मंडल परिवर्तन से रेलवे कर्मचारियों के जीवन पर भी असर पड़ा है. मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तक लगभग 1,200 रेलकर्मी हैं, जिनमें से कई का तबादला भी शुरू हो गया है. आर्थिक रूप से भी यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण है. मुजफ्फरपुर जंक्शन की प्रतिदिन की आय 30 से 35 लाख रुपये है, जो अब सीधे तौर पर समस्तीपुर मंडल को मिलेगी.

तत्काल क्रू-लॉबी का सोनपुर से होगा संचालन

अधिकारियों के अनुसार, तत्काल परिचालन की जरूरत को देखते हुए क्रू-लॉबी का संचालन अभी सोनपुर मंडल से ही होगा. इसके अलावा, सोनपुर मंडल का एक मुख्यालय मुजफ्फरपुर में रहेगा, ताकि व्यवस्था में कोई दिक्कत न आए.

यह स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल में शामिल

इस स्थानांतरण के परिणामस्वरूप, मुजफ्फरपुर जंक्शन से लेकर कर्पूरी ग्राम तक के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आ जाएंगे. इनमें मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम स्टेशन शामिल हैं, जो वर्तमान में सोनपुर मंडल का हिस्सा हैं.

रुन्नीसैदपुर तक हुआ आरपीएफ का क्षेत्र

मुजफ्फरपुर मंडल के समस्तीपुर में शामिल होते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का क्षेत्राधिकार भी बदल गया है. अब आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर की कमान रुन्नी सैदपुर तक होगी. इस संबंध में आरपीएफ के उच्च अधिकारियों की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है. इस बदलाव का सीधा असर आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर पड़ेगा, क्योंकि अब उन्हें रुन्नी सैदपुर तक के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

क्षेत्राधिकार से जुड़ी तीन सीमाएं हो जाएगी समाप्त

सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की कुछ मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमाएं अब समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि वे पूरी तरह से समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में समाहित हो जाएंगी. इनमें मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800 पर, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 पर, और समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर स्थित सीमाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है