मुखिया पर अबुआ आवास योजना में वसूली का आरोप, कार्रवाई की मांग
मुखिया पर अबुआ आवास योजना में वसूली का आरोप, कार्रवाई की मांग
प्रतिनिधि, गढ़वा खरौंधी पंचायत की महिलाओं ने शुक्रवार को उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त से मिलकर मुखिया पर अबुआ आवास योजना के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया. समाहरणालय पहुंची महिलाओं ने आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी. महिलाओं ने कहा कि शिवकुमारी देवी से 20 हजार, मीना देवी से 16 हजार, सोनम देवी से 13 हजार, राधिका देवी से 15 हजार और अनिता देवी से 20 हजार रुपये मुखिया मंजू देवी व उनके पति कृष्णा प्रसाद ने योजना का लाभ दिलाने के बहाने वसूले. इसके बावजूद अब तक किसी को भी आवास लाभ नहीं मिला और मुखिया पति राशि लौटाने से भी इनकार कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि वे जर्जर झोपड़ीनुमा घरों में रहने को मजबूर हैं और किसी तरह से योजना का लाभ पाने के लिए महिला समूह से निकालकर या कर्ज लेकर पैसे मुहैया कराये थे. अब न तो आवास मिला और न ही वसूली गई राशि वापस हुई, जिससे वे ठगे हुए महसूस कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि मुखिया मंजू देवी को कुछ माह पहले अबुआ आवास में अयोग्य लाभुकों के चयन को लेकर निलंबित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
