मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध

डी-31 भोजपुर के तीन खिलाड़ियों पर भी दो साल का प्रतिबंध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वुशु संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार

By KUMAR GAURAV | November 24, 2025 7:55 PM

डी-31 भोजपुर के तीन खिलाड़ियों पर भी दो साल का प्रतिबंध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वुशु संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह के आवास पर हुई. बैठकों की कार्यवाही की समीक्षा और संपुष्टि की गयी. तकनीकी पदाधिकारियों के शैक्षणिक विषयों पर भी चर्चा की. सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में भी विचार किया. अध्यक्ष ने कहा कि जो जिला सचिव इस आयोजन को करना चाहते हैं वह 10 दिन के अंदर पत्र से संघ को सूचना भेजें. आगामी बिहार ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित स्टेट गेम्स के लिए सभी जिलों के सचिव से आग्रह किया गया कि अपने जिले के सभी सीनियर खिलाड़ियों को तैयार करें, जल्द इसकी घोषणा की जायेगी. वहीं भोजपुर वुशु संघ व मुजफ्फरपुर वुशु संघ के खिलाड़ियों के द्वारा 15वीं बिहार राज्य वुशु चैंपियनशिप, जो कि 12 से 14 मई, तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहा में हुई थी, इसमें कुछ खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया कि मुजफ्फरपुर के रंजीत कुमार, भोजपुर जिले के प्रियरंजन व रवि तिवारी पर दो साल का प्रतिबंध और भोजपुर जिले से आयुष ठाकुर पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है. यह प्रतिबंध कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की तिथि से लागू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है