Motihari: मोतिहारी में छिपा खालिस्तानी आतंकी काश्मीर सिंह गिरफ्तार

Motihari: मोतिहारी.शहर में छुपा खालिस्तानी आतंकी काश्मीर सिंह गलवंडी पकड़ा गया. एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है. उसपर एनआइए ने दस लाख का

By AMRESH KUMAR | May 11, 2025 10:13 PM

Motihari: मोतिहारी.शहर में छुपा खालिस्तानी आतंकी काश्मीर सिंह गलवंडी पकड़ा गया. एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है. उसपर एनआइए ने दस लाख का इनाम घोषित कर रखा था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एनआइए ने दिल्ली कोर्ट में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद भारी सुरक्षा में उसे नगर थाना में रखा गया है. वहां एनआइए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. वह पंजाब के लुधियाना के सदर थाना का रहने वाला है. काफी दिनों से नेपाल में छुपा हुआ था. नेपाल के रास्ते रक्सौल से होकर मोतिहारी शहर पहुंचा था. यहां एक मोहल्ले में छुप कर रह रहा था. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 2015 को शिवसेना की पंजाब इकाई के महासचिव हरविंदर सोनी पर हमले का आरोपी है. वह 2016 में नाभा जेल से बाहर निकला था. उसके बाद मोहाली के खुफिया मुख्यालय पर 2022 में आरपीजी हमला किया था. फिर अपनी पहचान बदल कर नेपाल जाकर छुप गया था. उन्हाेंने बताया कि खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एनआइए पूरे देश में अभियान चला रही है. हरियाणा के बाद अब बिहार में खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधि को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है