बालिका विद्यापीठ में निकाली गयी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी
नौ रातों तक चले युद्ध के बाद दसवें दिन देवी ने महिषासुर का वध कर बुराई की विजय का संदेश दिया.
सेवा धर्म के तहत किया गया पौधारोपण
लखीसराय. बालिका विद्यापीठ स्थित विद्या भवन के प्रांगण में शुक्रवार को धार्मिक एवं सांस्कृतिक उल्लास का संगम देखने को मिला. जहां बाल भवन की नन्हीं बालिकाओं ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा स्तुति के साथ किया गया. इस दौरान मंदिर प्रांगण ‘जय माता दी’ के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पौराणिक कथा का सजीव मंच प्रस्तुति किया. जिसमें बताया गया कि जब महिषासुर नामक राक्षस ने स्वर्ग एवं पृथ्वी पर आतंक मचा रखा था और देवगण भी भयभीत हो उठे थे, तब देवी दुर्गा प्रकट हुई. नौ रातों तक चले युद्ध के बाद दसवें दिन देवी ने महिषासुर का वध कर बुराई की विजय का संदेश दिया.मौके पर बाल भवन की नन्हीं बालिकाओं ने गरबा, डांडिया, नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. बालिकाओं की सजीवता, ऊर्जा एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया. कार्यक्रम को सभी ने अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक बताया. कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य कविता सिंह एवं बाल भवन प्रभारी नैना पासवान उपस्थित रहीं. दोनों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजन कर कार्यक्रम को गरिमामयी बताया.
वहीं इस दौरान विद्यालय परिसर में वन विभाग के सहयोग से ‘सेवा धर्म’ के अंतर्गत राष्ट्रीय पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया. छात्राओं, शिक्षकों एवं वन विभाग के अधिकारी उत्तम कुमार, वनरक्षी कुमोद कुमार, फॉरेस्ट गार्ड मुन्ना कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनिल शर्मा आदि ने मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ संदेश के साथ पौधारोपण किया. मौके पर प्राचार्य श्रीमती सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है. यदि हमें स्वच्छ वायु और स्वस्थ वातावरण चाहिए तो पौधारोपण ही इसका सबसे सरल उपाय है. विद्यालय परिवार ने आज जो पौधे लगाये हैं उनकी देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है. यह पौधा आरे वाले पीढ़ियों के लिए हमारी अमूल्य धरोहर होंगे.———————————————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
