मॉडल अस्पताल : ऑफिस शिफ्ट होते ही बंद लिफ्ट ‘ठीक’ कराने की पहल शुरू
चार महीने से मरीज चढ़ रहे थे सीढ़ियां, अब दो दिन में दुरुस्ती का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन का कार्यालय शिफ्ट किया गया.
चार महीने से मरीज चढ़ रहे थे सीढ़ियां, अब दो दिन में दुरुस्ती का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन का कार्यालय शिफ्ट किया गया. कार्यालय स्थानांतरित होते ही चार महीने से बंद अस्पताल की लिफ्ट बनवाने की कवायद शुरू हो गयी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बीएमआइसीएल और अधीक्षक बाबू साहब झा को पत्र भेजकर दो दिनों में लिफ्ट को चालू कराने का निर्देश दिया है. सीएस ने कहा कि लिफ्ट बंद रहने से मरीजों को वार्ड में भर्ती होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर गंभीर मरीजों को सीढ़ियों से ले जाना अस्पताल व्यवस्था का मजाक बना हुआ है. गौरतलब है कि लिफ्ट चार महीने से खराब है. मरीजों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को सूचना दे दी गयी है. इंजीनियर आने के बाद मरम्मत का काम शुरू होगा. दोनों लिफ्ट खराब, मरीज-परिजन परेशान इधर अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि लिफ्ट बंद होने के साथ-साथ सर्वर डाउन की समस्या भी रोज बनी रहती है. वार्ड तक मरीजों को परिजनों को ही उठाकर ले जाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जब अधिकारी का कार्यालय यहां आया, तब जाकर यह समस्या बड़े अधिकारियों की नजर में आई है. अब उम्मीद है कि समस्या जल्द दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
