मनरेगा योजना से लगे पौधों को किया नष्ट
चकाई. बुधवार रात थाना क्षेत्र स्थित तीनघारा गांव में शरारती तत्वों ने मनरेगा योजना से लगे पौधों को नष्ट कर दिया. इस संदर्भ में प्रखंड 20 सूत्री सदस्य नुधन शर्मा
चकाई. बुधवार रात थाना क्षेत्र स्थित तीनघारा गांव में शरारती तत्वों ने मनरेगा योजना से लगे पौधों को नष्ट कर दिया. इस संदर्भ में प्रखंड 20 सूत्री सदस्य नुधन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्रवधू यशोदा कुमारी के नाम पर अपने खतियानी जमीन पर मनरेगा योजना से 200 सागवान का पौधा लगाया था जो बड़ा भी हो गया था. पौधों को कटीले तार से घेराबंदी भी की गयी थी ताकि सुरक्षित रहे लेकिन शरारती तत्वों ने दुश्मनी के कारण बीते बुधवार रात को अधिकांश पौधों को तोड़ कर नष्ट कर दिया. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. सुबह जब टहलने गये तो देखा कि पौधा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने अज्ञात शरारती तत्वों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है और मामले की लिखित सूचना चकाई मनरेगा कार्यालय एवं चकाई पुलिस को दी है. चकाई पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
