मनरेगा से संचालित कार्यों की हुई जांच

प्रतापपुर. जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित ने शनिवार को भरही पंचायत पहुंच कर मनरेगा से संचालित कार्यों की जांच की. इस दौरान भरही, मरका, जोलहाबिगहा, तुंबिया, नौकाडीह समेत अन्य

By DINBANDHU THAKUR | December 27, 2025 6:18 PM

प्रतापपुर. जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित ने शनिवार को भरही पंचायत पहुंच कर मनरेगा से संचालित कार्यों की जांच की. इस दौरान भरही, मरका, जोलहाबिगहा, तुंबिया, नौकाडीह समेत अन्य गांवों में गये और मनरेगा से संचालित डोभा व तालाब की जांच की. साथ ही काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की. इस संबंध में डीपीओ ने कहा कि पंचायत में मनरेगा से संचालित कई कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत उपायुक्त से की गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर योजनाओं की जांच की गयी. साथ ही मजदूरों का सत्यापन किया गया. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मौके पर बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिव व जेई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है