मनरेगा कानून में बदलाव पूरी तरह अनुचित : मंत्री

कांग्रेसियों ने सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया.

By UMESH KUMAR | December 22, 2025 7:36 PM

कांग्रेसियों ने सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस की ऐतिहासिक देन है. यह योजना सोनिया गांधी द्वारा देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों को रोजगार की कानूनी गारंटी देने के लिए लाई गयी थी. आज यह करोड़ों गरीब परिवारों की जीवनरेखा है, लेकिन भाजपा इसे कमजोर और धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा को गरीब, किसान और मजदूर की खुशहाली कभी रास नहीं आई. कभी नाम बदलने का खेल, तो कभी 60:40 जैसे प्रावधान यह सब गरीबों से उनका संवैधानिक अधिकार छीनने की चाल है. झारखंड जैसे गरीब राज्य में सबसे ज्यादा नुकसान मजदूरों को होगा, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा शासन में बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है और युवा भटकने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा अच्छा काम नहीं कर सकती तो कम से कम बुरा करना बंद करे. गरीब, किसान और मजदूर को जीने दे. मनरेगा का नाम बदला गया या उसकी ताकत कमजोर की गयी तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मनरेगा के तहत सौ दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी दी थी. मौजूदा सरकार द्वारा उस अधिनियम में किये गये बदलाव पूरी तरह अनुचित है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ सफल नहीं होने देगी. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, अजित दुबे, मुक्ता मंडल, बाम सरखेल, पूर्णिमा धर, कमरुद्दीन अंसारी, नंदकिशोर सिंह, अरुण दास, मिरुदी सोरेन, विनोद छतरी, प्रकाश मंडल, दानिश रहमान, वर्षा खान, जसबीर गांधी, तनवीर आलम, आरसी, राजकुमार दास, अभय पांडेय, बीरबल अंसारी, मुनमुन चक्रवर्ती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है