मिहिजाम ने लक्ष्य क्रिकेट अकादमी को 242 रन से हराया
जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग बुधवार को आउटडोर स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला मिहिजाम क्रिकेट अकादमी और लक्ष्य
जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग बुधवार को आउटडोर स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला मिहिजाम क्रिकेट अकादमी और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी मिहिजाम क्रिकेट अकादमी के खिलाडियों ने की. निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाये. मिहिजाम के बेटर गोलू कुमार यादव ने 99 गेंदों में 128 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं पीयूष कुमार ने 37 गेंदों में 75 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा करने में सहयोग किया. रुद्र और प्रेम ने 53 और 60 रन का योगदान दिया. लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी देव कुमार ने मात्र एक विकेट हासिल किये. जवाबी पारी खेलने उतरी लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की टीम 21 ओवर में 150 रन बनाकर आलआउट हो गयी. गेंदबाजी में मिहिजाम के पीयूष ने सात ओवर में में पांच विकेट अपने नाम किया. इस प्रकार मिहिजाम क्रिकेट अकादमी ने 242 रन से मैच जीत लिया. पीयूष को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. गुरुवार का मैच डीएवी जामताड़ा बनाम रेस्ट आफ जामताड़ा के बीच खेला जायेगा. मौके पर अकादमी के रविंद्र झा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
