पंडालों में बिजली योजना के संदेश, बनेगा सेल्फी प्वाइंट भी

पंडालों में बिजली योजना के संदेश, बनेगा सेल्फी प्वाइंट भी

By KUMAR GAURAV | September 24, 2025 6:53 PM

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना प्रचार-प्रसार के लिए 25 को प्रखंडस्तर पर कैंप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली की विभिन्न योजनाओं के संदेश के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जायेंगे. 29 सितंबर से पहली अक्तूबर तक सेल्फी प्वाइंट, कैनोपी, सूचना स्टॉल व फ्लेक्स पोस्टरों से योजनाएं बतायी जायेंगी. 25 सितंबर को सभी प्रखंडों में कैंप लगाये जायेंगे. बिजली कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा व जागरूकता के लिए 25 सितंबर से ही अभियान चला रही है. उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली व सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. जिलों में पूजा पंडाल व उत्सव स्थलों पर स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नये कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा व उपभोक्ता अधिकारों के बारे में बताया जायेगा. 26 से 28 सितंबर तक गांवों में मोबाइल वैन व माइकिंग से जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें विद्युत सुरक्षा, योजनाओं की जानकारी व साइबर ठगी से बचाव संबंधी संदेश भी प्रसारित हाेंगे. पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के विषय में भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है. सरकार की ओर से सभी कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के छतों पर निःशुल्क सौर संयंत्र लगाये जायेगे. अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता को कैंप के सफल संचालन के निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है