Motihari: मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की सफलता को ले बैठक

पिपरा स्थित पीएचसी में रविवार को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की सफलता को ले पीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By AMRITESH KUMAR | September 1, 2025 5:46 PM

Motihari: गोविंदगंज. पिपरा स्थित पीएचसी में रविवार को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की सफलता को ले पीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीएचसी की सभी आशा व आशा फैसिलिटेटर को आवश्यक जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने सहित अन्य कई निर्देश दिए गए.उक्त अभियान एक सितंबर से बीस सितंबर तक चलाया जाएगा. स्वास्थ्य प्रबंधक कुंदन कुमार के द्वारा सभी एएफ को निर्देशित किया गया कि मिशन परिवार विकास अभियान शुरू हो गया है.बैठक में बीएमएनई रवि कुमार,राहुल कुमार,फैसिलिटेटर अर्चना प्रियदर्शनी, पिंकी कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है