मालदा यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेनें रद्द, मालदा-हावड़ा इंटरसिटी भी चार दिनों तक रहेगी बंद

मालदा यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल ने मालदा से पाकुड़ होते हुए हावड़ा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें मालदा-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन प्रमुख रूप से 4 सितंबर तक रद्द है, साथ ही 19 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुई और स्टेशन पर बिना सूचना के भटकते देखा गया। स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि रामपुरहाट रेलखंड के राजग्राम, नगरनवी सहित अन्य स्थानों पर भी कार्य चल रहा है, जिससे कुछ ट्रेनें विलंबित चल रही हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

By RAGHAV MISHRA | September 1, 2025 6:56 PM

प्रतिनिधि,पाकुड़. मालदा यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने मालदा से पाकुड़ होते हुए हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इनमें मालदा-हावड़ा इंटरसिटी 4 सितंबर तक रद्द रहेगी. कुल 19 ट्रेनें रद्द की गयी हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. सोमवार को अनेक यात्री बिना सूचना के स्टेशन पर भटकते दिखे. उनका कहना था कि उन्हें ट्रेन रद्द होने की जानकारी स्टेशन पहुंचने पर ही मिली. स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि मालदा यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी चालू है. रामपुरहाट रेलखंड के राजग्राम और नगरनवी स्टेशनों पर कार्य के चलते हावड़ा से आने वाली कुछ गाड़ियां भी देरी से चल रही हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है