गांधी पथ के गोविंद साहू मार्केट में शिफ्ट हुआ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा

गांधी पथ के गोविंद साहू मार्केट में शिफ्ट हुआ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा

By Dipankar Shriwastaw | September 1, 2025 6:26 PM

क्षेत्रीय प्रमुख के निर्देश पर नए भवन में हुआ स्थानांतरण सहरसा . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा अब गांधी पथ स्थित गोविंद साहू मार्केट में स्थानांतरित हो गया है. सोमवार से ही नए परिसर में बैंकिंग की सभी सुविधा आसान व सुलभ तरीके से ग्राहक को दिया जाना शुरू कर दिया गया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के शाखा प्रमुख मृणाल कुमार ने बताया कि कटिहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ के निर्देशानुसार व उनके मार्गदर्शन पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है. स्थानीय गांधी पथ वार्ड नंबर 11 स्थित गोविंद साहू मार्केट के प्रथम तल्ला में सोमवार से सेंट्रल बैंक की सभी सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी है. नए परिसर में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा का सभी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही थी. लेकिन ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा से किसी भी दिन वंचित नहीं किया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक मृणाल कुमार के अलावे सहायक प्रबंधक उदित बच्चन, प्रिया कुमारी, जूही कुमारी, दिलीप कुमार, एकता कुमारी, ज्योति कुमारी, राघवेंद्र नारायण सिंह, रामनारायण सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है