लॉटरी से विवि के 23 प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित

माधव 40, 41 -जनप्रतिनिधियों के समक्ष करायी लॉटरी प्रक्रिया, डॉ कनुप्रिया एलएस कॉलेज की प्राचार्य बनीं-15 दिनों में कॉलेजों में दे देंगे योगदान, लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी वरीय संवाददाता,

By ANKIT | July 23, 2025 8:10 PM

माधव 40, 41 -जनप्रतिनिधियों के समक्ष करायी लॉटरी प्रक्रिया, डॉ कनुप्रिया एलएस कॉलेज की प्राचार्य बनीं

-15 दिनों में कॉलेजों में दे देंगे योगदान, लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

करायी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से 23 अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति की गयी. बिहार विवि सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित इन प्राचार्यों की ओर से दिए गये विकल्पों के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार लाॅटरी के लिए पर्ची निकाली गयी. विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने पर्ची निकाली.इसके आधार पर डॉ कनुप्रिया को लंगट सिंह कॉलेज, डॉ मधु सिंह को आरबीबीएम कॉलेज, डॉ अलका जायसवाल को एमडीडीएम कॉलेज आवंटित हुआ है. शाम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने 23 कॉलेजों के लिए पदस्थापित प्राचार्यों की सूची जारी कर दी. नवनियुक्त प्राचार्यों को 15 दिनों के भीतर आवंटित काॅलेजों में योगदान देना है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है. वहीं इस प्रक्रिया के दौरान राजभवन की ओर से नामित प्रतिनिधि के रूप में प्रो रुखसाना खातून व जनप्रतिनिधि के रूप में मेयर निर्मला व उप मेयर डाॅ मोनालिसा उपस्थित हुईं. 12 कॉलेजों में होगी प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति

बीआरएबीयू में 39 अंगीभूत व तीन राजकीय कॉलेज हैं.सात कॉलेजों में एक दिन पूर्व ही विवि की ओर से प्राचार्यों का स्थानांतरित किया गया है. वहीं 23 कॉलेजों में लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गयी है. इसके बाद 12 कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति की जायेगी.

प्राचार्य – कॉलेज

डाॅ कनुप्रिया- एलएस काॅलेज

प्रो मधु सिंह- आरबीबीएम काॅलेज

डाॅ अलका जायसवाल- एमडीडीएम काॅलेज

डाॅ शशि भूषण- आरडीएस काॅलेज

डाॅ प्रमोद कुमार- नीतीश्वर काॅलेज

डाॅ श्यामल किशोर- रामेश्वर महाविद्यालय

डाॅ राजीव कुमार- एमपीएस साइंस कॉलेज

डाॅ राकेश कुमार- एमएसकेबी काॅलेज

डाॅ विनोद मंडल- आरएन काॅलेज हाजीपुर

डाॅ सुधीर सिंह- वैशाली महिला काॅलेज

डाॅ सुनीता गुप्ता- बीएमडी काॅलेज दयालपुर

डाॅ अनिल- डीसी काॅलेज हाजीपुर

डाॅ वीरेंद्र- जेएल काॅलेज हाजीपुर

डाॅ सुनीता शर्मा- एलएन काॅलेज भगवानपुर

डाॅ मृगेंद्र- एलएनडी कॉलेज मोतिहारी

डाॅ विवेकानंद सिंह- सीएन काॅलेज साहेबगंज

डाॅ जागो चौधरी- गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज बगहा

डाॅ मनोज मुकुल- गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज पकड़ीदयाल

डाॅ संजीव राम- गवर्मेंट डिग्री काॅलेज शिवहर

डॉ राजेश सिंह- जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासाहन

डाॅ प्रमोद सिंह- जेएस काॅलेज चंदौली

डाॅ किशोर पासवान- जीवछ काॅलेज मोतीपुर

डाॅ विनोद बैठा- केसीटीसी कॉलेज रक्सौल

——————-

इन कॉलेजों में प्राचार्य के पद हैं रिक्त

जिन कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं उनमें मुजफ्फरपुर में एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर, वैशाली में आरपीएस कॉलेज चकयाज, एमएसएम समता कॉलेज जन्दाहा, सीतामढ़ी में आरएसएस महिला कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज और एसएलके कॉलेज का नाम शामिल हैं. वहीं, मोतिहारी में एमएस कॉलेज, एसएनएस कॉलेज व एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के साथ ही एमजेके कॉलेज बेतिया, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया व टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है