लोकल उम्मीदवार की मांग पर जदयू कार्यकर्ता आपस में भिड़े

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर उस समय अराजक स्थिति देखी गयी जब जदयू कद्दावर नेता राज्य परिषद सदस्य सुरेंद्र महतो ने

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 27, 2025 7:05 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर उस समय अराजक स्थिति देखी गयी जब जदयू कद्दावर नेता राज्य परिषद सदस्य सुरेंद्र महतो ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की. उनका कहना था कि बाहरी उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक तो बन जाते हैं, लेकिन वे क्षेत्र का समुचित विकास नहीं कर पाते. सूर्यगढ़ा आज एक अदद डिग्री कॉलेज के लिए तरस रहा है. कई दशक से सूर्यगढ़ा को अनुमंडल तथा कजरा, मेदनीचौकी एवं पीरीबाजार को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की जा रही है. समीप के तीन पंचायत वाले शाम्हो प्रखंड में डिग्री कॉलेज की घोषणा हो चुकी है, लेकिन एक नगर परिषद और 24 पंचायत वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. अगर लोकल कार्यकर्ता विधायक होगा तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. नेताजी के लोकल उम्मीदवार दिये जाने की मांग पर एक जदयू नेता आपस में ही विरोध जताने लगे. जिससे अराजक स्थिति बन गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है