Sasaram News : लालू जी ने जगदेव बाबू के मूल्यों को आगे बढ़ाया : तेजस्वी

जगदेव प्रसाद ने दलित, शोषित पिछड़े की हक की लड़ाई लड़ी थी. उनके मूल्यों को लेकर वर्ष 1990 के बाद लालू प्रसाद ने बिहार को आगे बढ़ाया.

By PRABHANJAY KUMAR | September 5, 2025 9:23 PM

सासाराम ग्रामीण. जगदेव प्रसाद ने दलित, शोषित पिछड़े की हक की लड़ाई लड़ी थी. उनके मूल्यों को लेकर वर्ष 1990 के बाद लालू प्रसाद ने बिहार को आगे बढ़ाया. अब फिर से वही जनता का काम करने वाली सरकार होगी. उक्त बातें शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में शुक्रवार को राजद के तत्वावधान में आयोजित जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर राजनैतिक एकजुटता रैली को संबोधन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू का मानना था कि संविधान के निर्माताओं ने जो लक्ष्य स्थापित किये हैं, उन्हें पाने के लिए एकता, लोकतंत्र और सामाजिक क्रांति में तारतम्यता होना चाहिए. इन्हीं मूल्यों को लेकर राजद की सरकार जब-जब बनी, उनके सपनों को पूरा करने के लिए वे निरंतर प्रयास करती रही. जगदेव बाबू ने जाति के वर्चस्व को तोड़ा और शोषित वर्ग को अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया. शोषित वर्ग के अधिकारों के आंदोलन के दौरान ही जगदेव प्रसाद की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं. हम कहे थे कि 10 लाख नौकरी देंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख नौकरी दिलवाये. चाचा कहते रहे कि कहां से लायेगा पैसा, अपने बाप के यहां से पैसा लायेगा? तो कैसे मिल गयी नौकरी? उन्होंने कहा कि लालू जी ने कई लोगों को मंत्री बनाया, कई लोगों को विधायक बनाया. लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बदनाम करते रहते हैं. इसलिए अब सबको गोलबंद होने की जरूरत है. इस मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जाति जनगणना और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. कोई माई का लाल नहीं है, जो हमसे आरक्षण छीन सकता है. अब यह डबल इंजन की सरकार खटारा हो चुकी है. अब लोगों को इसपर कोई विश्वास नहीं है. मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रेनू कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री अनीता चौधरी, सांसद अभय कुशवाहा, रैली के अध्यक्ष शिवशंकर कुशवाहा, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी अशोक कुमार पांडेय, राजेंद्र सिंह, विधायक राजवंशी महतो, विजय सिंह, राजेश यादव, बिरेंद्र कुशवाहा, डॉ अरुण कुशवाहा, सुरेश मेहता, सूर्यदेव सिंह, प्रो सुबोध मेहता, निर्मल कुशवाहा, मधु मंजरी, अमरेंद्र कुशवाहा, पार्टी के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, सत्यनारायण स्वामी, तौफिक आलम, डॉ पुनीत कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, अकलू राम, शेषनाथ सिंह यादव, रामप्रवेश कुशवाहा, रश्मि सिन्हा, दीपक यादव, बबन कुशवाहा, राजू कुमार, शिवंत कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, रामधनी कुशवाहा, कामता कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, प्रो विजय कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, शिवपूजन सिंह, वशिष्ठ कुशवाहा, नागेंद्र कुशवाहा, अजीत कुमार कुशवाहा, मधुकर प्रसाद, रमेश कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, राजेश्वरी देवी, मनोज यादव, अरविंद यादव, राजकिशोर सिंह यादव, श्रीनिवास यादव, सुषमा पासवान, सीमा यादव, जय गोपाल सिंह, सुरेश पासवान, अभय यादव, तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे. भरी मंच से स्नेहा को न्याय दिलाने का किया ऐलान गत जनवरी माह में उत्तर प्रदेश के वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में शहर के तकिया मुहल्ला निवासी सुनील कुमार की करीब 17 वर्षीय बेटी स्नेहा कुशवाह की हत्या कर दी गयी थी, तब से उनके परिजनों ने उत्तर प्रदेश में गुहार लगा रहे हैं. फिर भी अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका है. शुक्रवार को राजनैतिक एकजुटता रैली में स्नेहा की मां पूर्व उप मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने के लिए मिलने के लिए मंच पर पहुंची और उन्हें ज्ञापन सौंपी. इसके बाद भरी सभा में मंच से तेजस्वी यादव ने कहा कि स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार से बात करूंगा. उसके बाद आगे की लड़ाई लड़ी जायेगी. उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को बड़ी-बड़ी बातें मंच से सुनाते है. लेकिन, जब उनके संसदीय क्षेत्र में ऐसी घिनौनी घटना हुई और सरकार के अवगत कराने के बाद भी उनकी पुलिस मौन है. इसे क्या समझा जाये. तेजस्वी को देखने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ करीब 2.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर तेजस्वी यादव पहुंचे. स्टेडियम गेट पर उनकी गाड़ी को देख युवाओं की भीड़ मंच तक पहुंची. उसके बाद गाड़ी से उतरते ही तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी ले रहे थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें पीछे हटाया. उसके बाद वह मंच तक पहुंच सके. उनके संबोधन को सुनने के लिए युवा डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है