कुष्ठ खोज के लिए सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

कुंडहित. कुष्ठ उन्मूलन के लिए सीएचसी में सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कुंडहित प्रखंड में 167 टीमों का गठन किया गया है. सोमवार को दूसरा बैच को प्रशिक्षण

By JIYARAM MURMU | November 3, 2025 7:47 PM

कुंडहित. कुष्ठ उन्मूलन के लिए सीएचसी में सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कुंडहित प्रखंड में 167 टीमों का गठन किया गया है. सोमवार को दूसरा बैच को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य सहियाओं को कुष्ठ खोज अभियान के बारे में जानकारी दी. बताया कि जिस गांव में लगातार 3 वर्षों से कुष्ठ रोगी पाये गये हैं, वैसे गांवों में 10 से 26 नवंबर तक एलसीडीसी अभियान के तहत घर-घर जाकर नये कुष्ठ मरीजों का खोज करेंगी. नये कुष्ठ मरीजों की खोज उसकी जांच व उपचार करेंगी. लोगों को कुष्ठ के लक्षण के बारे में जानकारी देंगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, एमपीडब्ल्यू सलीम खान सुमित कुमार झा, बीटीटी अवध बिहारी राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है