कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह नहीं करने की ली शपथ
कुंडहित. लखीबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बाल विवाह के मुद्दे पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा समाप्त करने को लेकर छात्राओं को
कुंडहित. लखीबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बाल विवाह के मुद्दे पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा समाप्त करने को लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि कम उम्र में विवाह करने से क्या-क्या नुकसान होता है. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि बाल विवाह जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए समाज में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. लोगों को इसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराना जरूरी है. कहा कि बाल विवाह न केवल सामाजिक कलंक है, बल्कि इससे बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में बाधाएं उत्पन्न होती है. कहा कि इस अभियान को अपने जीवन और समाज से जोड़ते हुए जन-जन तक इसका संदेश पहुंचाए, ताकि हमारा देश बाल विवाह मुक्त बन सके. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
