कन्या उत्थान योजना : अब 14 तक आवेदन

सीएम कन्या उत्थान योजना में दी जाती है प्रोत्साहन राशि 2021 से 2024 के बीच पास छात्राओं को मिलेगा लाभ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के

By LALITANSOO | September 8, 2025 7:27 PM

सीएम कन्या उत्थान योजना में दी जाती है प्रोत्साहन राशि 2021 से 2024 के बीच पास छात्राओं को मिलेगा लाभ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. पहले यह तिथि पांच सितंबर तय थी. अब यह 14 सितंबर कर दी गयी है. राज्य के अंगीभूत व सरकार से मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त 50,000 रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने 1 अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2024 के बीच स्नातक की परीक्षा पास की हो. शर्तों में पात्र छात्राओं को सूचित किया गया है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड (डीबीटी के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत संपर्क करें, आधार सीडिंग व खाता से आधार लिंक अलग-अलग चीजें हैं, जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीडेड नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जायेगा. वहीं यदि पात्र लाभुक 14 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो यह समझा जायेगा कि वे योजना का लाभ लेने के इच्छुक नहीं है, तय तिथि के बाद उन्हें आगे मौका नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है