गुरु बिना नहीं की जा सकती ज्ञान की कल्पनाः बाला भास्कर चंद्ररुडू
गुरु बिना नहीं की जा सकती ज्ञान की कल्पनाः बाला भास्कर चंद्ररुडू
गढ़वा. टंडवा नारायणपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के निदेशक अनूप सोनी, सचिव आलोक सोनी, समिति के सदस्य आकाश कुमार, सोनू कुमार धीरज राज का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस दौरान बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. बच्चों ने अनेक मनोरंजक स्किट, नृत्य, मिमिकरी आदि की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर प्रधानाचार्य बाला भास्कर चंदरुडू ने सभी बच्चों ओ शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.उन्होंने कहा कि संसार में गुरु का स्थान सर्वोपरि है . हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधकार से निकल कर ज्ञान के प्रकाश में ले जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
