खादी भंडार में खुला विकास संघर्ष समिति का कार्यालय
दीपक - 18 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विकास संघर्ष समिति के तत्त्वावधान में खादी भंडार में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता समिति के संयोजक राजाराम ने की. उद्घाटन
दीपक – 18 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विकास संघर्ष समिति के तत्त्वावधान में खादी भंडार में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता समिति के संयोजक राजाराम ने की. उद्घाटन संस्थापक सदस्य डॉ राजेश, शंकर चौधरी व किशुनदेव पासवान ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि गरीब व मजदूरों को शिक्षा व स्वास्थ्य से वंचित करने के साजिश के तहत केंद्र सरकार नयी शिक्षा नीति लायी. इससे आने वाले समय में समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा खर्च महंगा हो जायेगा. बिहार विकास संघर्ष समिति मांग करती हैं कि चार श्रम कोड के तहत 12 घंटे कार्य दिवस को रद्द किया जाये. समान शिक्षा नीति लागू किया जाये. माइक्रो फाइनेंस के द्वारा गरीबों को दिया हुआ ऋण माफ किया जाये. स्वास्थ्य व्यवस्था के निजीकरण पर रोक लगायी जाये. मौके पर महासचिव अजय पटेल, राजू श्रीवास्तव, मछू राम, किरण झा, श्वेता देवी, रंजना, राज किशोर राम, संत लाल राम, सोनी, मुकेश, देवचंद्र तिवारी, लल्लू सिंह, कौशल सिन्हा, मो शाबीर हुसैन, पवन देव व लोक कलाकार सुनील कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
