कौलेश्वरी पहाड़ पर अव्यवस्था देख उपायुक्त ने जतायी नाराजगी

हंटरगंज. उपायुक्त कीर्तिश्री जी शुक्रवार को मां कौलेश्वरी मंदिर पहुंची. 1575 फीट की ऊंचाई पर स्थित कौलेश्वरी पहाड़ पर चढ़ने के बाद वहां पूजा-अर्चना की और मंदिर व आसपास स्थलों

By DINBANDHU THAKUR | January 9, 2026 4:44 PM

हंटरगंज. उपायुक्त कीर्तिश्री जी शुक्रवार को मां कौलेश्वरी मंदिर पहुंची. 1575 फीट की ऊंचाई पर स्थित कौलेश्वरी पहाड़ पर चढ़ने के बाद वहां पूजा-अर्चना की और मंदिर व आसपास स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान शौचालय, अधूरे गेस्ट हाऊस , कौलेश्वरी से संबंधित ऐतिहासिक शिलापट्ट, बड़ा सरोवर, जैन मंदिर, भैरव बाबा मंदिर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. बिजली विभाग व पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कौलेश्वरी पहाड़ पर अव्यवस्था को देख उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने दुकानदारों व प्रबंधन समिति के लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मुंडन संस्कार में सरकारी रसीद की जगह स्कैनर से राजस्व वसूलने का निर्देश दिया. इसके लिये फास्ट टैग लगाने को कहा. कौलेश्वरी पहाड़ पर श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा. अधूरे गेस्ट हाउस के कार्य के संवेदक को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं पुजारियों ने उपायुक्त को बरसात के दिनो में श्रद्धालुओं को आने-जाने व ठहरने में परेशानी होने की बात कही. इस पर उपायुक्त ने पर्यटको की सुविधा के लिए कॉटेज निर्माण का निर्देश दिया. मौके पर एसी अरविंद कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, जिला खेलकुद पदाधिकारी कैलाश राम, प्रमुख ममता कुमारी, सीओ रितिक कुमार, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार केशरी, कमल कुमार केसरी, को-ऑपरेटिव बैंक के डारेक्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है