कार के धक्के से बाइक बाइक में साले की मौत, बहनोई जख्मी

बांके मोड़ के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि लगभग 8:15 बजे कोडरमा की ओर

By KR MANISH DEV | August 12, 2025 6:20 PM

बांके मोड़ के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि लगभग 8:15 बजे कोडरमा की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार संख्या बीआर27क्यू0346 ने रजौली की ओर से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार रहे साला-बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से ऑल्टो कार चालक को पकड़ लिया गया. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ. गजेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों में चौथा गांव निवासी रामेश्वर यादव के 52 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव एवं सिरदला के रतनपुर गांव निवासी महेश प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र दीपू प्रसाद शामिल हैं. घायल सुरेश यादव का दायां पैर टूट गया था व गंभीर रूप से चोटिल था, जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. वहीं, दूसरे घायल दीपू प्रसाद के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी थीं, जिसका प्राथमिक इलाज कर गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया.

छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

अस्पताल परिसर में मौजूद संतोष यादव एवं साधू यादव ने बताया कि घायल दोनों लोग साला-बहनोई हैं, जो एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने चौथा निवासी महेंद्र प्रसाद के घर जा रहे थे. बाइक को दीपू प्रसाद चला रहे थे और उसके पीछे सुरेश यादव बैठे थे. उन्होंने बताया कि ऑल्टो कार चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था और सड़क के किनारे से जा रहे बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में घायल दीपू प्रसाद जो सुरेश यादव का साला था कि मौत पावापुरी पहुंचने से पूर्व ही हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गये हैं. घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है. पीड़ित परिजनों ने दोषी कार चालक के विरुद्ध प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाने में पदस्थापित एसआइ राजमोहन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर पहुंचे एवं घायलों व उनके परिजनों से आवश्यक जानकारी ली. साथ ही ग्रामीणों की गिरफ्त में रहे ऑल्टो चालक अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राणा संतोष सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ऑल्टो चालक ने बताया कि वह अपने दोस्त बलिया गांव निवासी अभिजीत कुमार व पिंटू कुमार और अलखडीहा गांव निवासी सम्मी कुमार के साथ हजारीबाग से फतेहपुर जा रहे थे. इसी बीच रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार के साथ टक्कर हो गयी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बांके मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि को कार और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. घायल दीपू प्रसाद को पावापुरी रेफर किया गया था, उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है व कार चालक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क दुर्घटना से संबंधित सूचना यातायात थाना नवादा को दी गयी है. पुलिस अग्तोर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है