जोड़ा सूप 300 व दउरा 400 रुपये में बेच रहे
दीपक 7 व 8बाजार में छठ करनेवालों की भीड़खूब हो रही सूप दउरा की खरीदारीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ के लिए शुक्रवार को सूप-दउरा की जमकर खरीदारी हुई. बनारस बैंक चौक, हरिसभा
दीपक 7 व 8
बाजार में छठ करनेवालों की भीड़खूब हो रही सूप दउरा की खरीदारी
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ के लिए शुक्रवार को सूप-दउरा की जमकर खरीदारी हुई. बनारस बैंक चौक, हरिसभा से रामदयालु, रामबाग रोड सहित अन्य इलाकों में बांस का सूप व दउरा की खरीदारी के लिए भीड़ थी. एक जोड़ा सूप 300, डगरा 300, छइंटी 300 व दउरा 400 रुपये में बिक रहा.
बांटने के लिए खरीदी पूजन सामग्री
कल्याणी, बनारस बैंक चौक, रामबाग चौक सहित कई मुहल्लों में भी सूप दउरा का ढेर लगा कर बिक्री की गयी. छठ में नया सूप व दउरा से पूजा किए जाने की परंपरा के कारण छठ करनेवाले सभी परिवारों में इसकी खरीदारी हुई. इसके अलावा छठ पूजन सामग्रियों का वितरण करने वाले लोगों ने भी सूप व दउरा की खरीदारी की.
बंगाल तक यहां के सूप की धूम
सूप विक्रेता शंकर राउत ने बताया कि इस बार सूप की मांग काफी बढ़ी हुई है. यहां से पं. बंगाल भी सूप की आपूर्ति की गयी है. हमलोग दुर्गा पूजा से ही सूप दउरा बना रहे हैं, एक सप्ताह पहले तक हमलोगों से सूप दउरा खरीद कर यहां के व्यापारी बाहर भेज रहे थे. पिछले एक सप्ताह से शहर के लोग खरीदारी कर रहे हैं. बम पुलिस गली में सूप बनाने वाले रानी कुमारी ने कहा कि हमलोगों का पूरा परिवार सूप दउरा बना रहा है. दो दिनों तक इसकी बिक्री में तेजी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
