जिले के 34 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को मिला सम्मान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.इसी कड़ी में विभिन्न खेल विधाओं में जिले के 34 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की सूचना विभाग ने जारी की है. इसमें खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार दिया गया है. इसकी राशि 20 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक है. जूनियर, सब जूनियर, सीनियर सभी वर्ग में पुरस्कार की राशि अलग-अलग है. इस उपलब्धि पर डीएसओ राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न खेल संगठन के प्रतिनिधियों ने पुरस्कार विजेता खिलाड़ी व प्रशिक्षक को बधाई दी है. पुरस्कार जीतने वालों में ड्रैगनबोट खेल में अनीता को 71428 रुपये, नीलू को 71428 रुपये, फुटबॉल में मुस्कान को बीस हजार, रोहन कुमार को बीस, कुराश में सौरभ कुमार को एक लाख, रितिक राज को एक लाख, आदर्श राज गुप्ता को 50,000 रुपये, अंश श्रीवास्तव को 40,000 रुपये, हिमांशु पांडेय को 50 हजार, ईशान ईशू को तीस हजार, एथलेटिक्स में प्रिंस राज को 2,00,000 रुपये, विशाल कुमार को 1,00,000 रुपये, पारा ताइक्वांडों में कुमारी रश्मि को 2,00,000 रुपये, हैदर परवेज को 2,00,000 रुपये, रग्बी में शिवम को 33,333, सन्नी कुमार को 41,666 रुपये, सुमित को 41,666 रुपये, शुभम कुमार को 33,333 रुपये, अंगीता को 25,000 रुपये, करीना को 29,166 रुपये, उर्वशी कुमारी को 62,500 रुपये, ताइक्वांडों में सौम्या सिन्हा को 60,000 रुपये, वुशु में कुमार आनंद को 1,50,000 रुपये, ईशा मिश्रा को 2,00,000 रुपये, रूबाब रब्बानी को 60 हजार, अंश पाहुजा को 70,000 रुपये, शिवम सिंह को 60 हजार, रवि कुमार को 1,00,000 रुपये, वी सिंह को 50,000 रुपये, कुश्ती में पल्लवी को 30,000 रुपये, प्रशिक्षक में आशीष कुमार को 2,00,000 रुपये, प्रशांत तिवारी को 2,00,000 रुपये, पारा स्पोर्ट्स में कुमार आदित्य को 2,00,000 रुपये, प्रशासनिक में डॉ संजय सिन्हा को 51,000 रुपये दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
