झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने कुणाल कंचन तो मेरी मरांडी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष
संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो की केंद्रीय समिति ने जामताड़ा जिले में विभिन्न वर्ग संगठनों की नयी जिला समिति गठित की है. झामुमो केंद्रीय केमेटी की ओर से जारी आदेश में कहा
संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो की केंद्रीय समिति ने जामताड़ा जिले में विभिन्न वर्ग संगठनों की नयी जिला समिति गठित की है. झामुमो केंद्रीय केमेटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू कर दें. झामुमो युवा मोर्चा जिला समिति के लिए कुणाल कंचन को जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ताहा अंसारी, रितुराज तिवारी, बाबला हांसदा, कुणाल कंचन और सफिक अंसारी को बनाया है. सचिव का दायित्व संजय हेंब्रम को सौंपा गया है, जबकि सह सचिव रविलाल हेंब्रम, सुधांशु शेखर, राजीव राणा और सूरज मंडल को नियुक्त किया गया. समिति के कोषाध्यक्ष सूरज रवानी होंगे, जिन पर आर्थिक प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. महिला मोर्चा जिला समिति की जिलाध्यक्ष मेरी मरांडी को सौंपी गयी है. उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी गुलनेहार बानो, चार्यना गोस्वामी और माखोनी हेंब्रम को दी गयी है. सचिव डोली बास्की और कोषाध्यक्ष सुलेखा राय को बनाया है. अल्पसंख्यक मोर्चा जिला समिति में सगीर खान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उपाध्यक्ष इरशाद आलम, इमरान अंसारी, गल मोहम्मद अंसारी और इस्माईल अंसारी को बनाया गया है. सचिव का पद सफिक अंसारी को मिला है, जबकि संगठन सचिव मौला बक्श होंगे. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी को सौंपी गयी है. गुरुवार को दुमका रोड स्थित झामुमो जिला कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन कर सभी नवगठित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया. समारोह में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ दुबे, इम्तियाज अंसारी, आनंद टुडू, देवीसन हांसदा, नगर अध्यक्ष बंटू आयजक, किशोर रवानी, रहीम अंसारी, कमल टुडू, विजय राउत, चंचल रॉय सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
