478 ने कराया पंजीकरण, 238 को मिला रोजगार का अवसर
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है.
जीविका ने लगाया रोजगार मेला
सहरसा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा भगवती स्थान पंचगछिया सत्तरकटैया में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएम श्लोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित साह, रोजगार प्रबंधक राकेश रंजन, प्रभारी बीपीएम आदित्य राज एवं जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मेले में कुल 14 विभिन्न कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये. जिनमें युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी. इस रोजगार मेले में 478 युवाओं ने पंजीकरण कराया. इनमें से 238 युवाओं का सीधा प्राथमिक चयन रोजगार के लिए किया गया. वहीं 183 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया. नियोक्ता कंपनियों की ओर से चयनित युवाओं को न्यूनतम वेतन 7200 से अधिकतम 16 हजार रुपये तक की नौकरी दी जायेगी. इसके अतिरिक्त विभिन्न भत्ते एवं सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित साह ने कहा कि जीविका की वजह से आज ग्रामीण महिलाओं में नयी जागृति आयी है. जीविका के प्रयास से देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां सीधे गांवों में आकर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं, जो बेहद सराहनीय है. डीपीएम श्लोक कुमार ने इस पहल को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताते कहा कि रोजगार मेले जैसे अवसरों का युवाओं को भरपूर लाभ उठाना चाहिए. रोजगार प्रबंधक राकेश रंजन ने बताया कि जीविका का उद्देश्य केवल महिलाओं को संगठित करना ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों की आय बढ़ाने के लिए विविध प्रयास करना भी है. बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से बेहतर भविष्य देना इसी दिशा में एक सशक्त कदम है. कार्यक्रम की सफलता में जिला कार्यालय से राकेश रंजन, प्रेम शंकर, रंजित रंजन, आशीष कुमार, प्रखंड कार्यालय से सरस्वती कुमारी, नीलू कुमारी, रीता कुमारी, नैना कुमारी, सोनी कुमारी, भोला चौधरी, सुरेंद्र एवं धर्मेंद्र सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
