गढ़वा में अकीदत व मसर्रत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर लोगों ने नबी-ए-पाक के प्रति अपनी मोहब्बत का किया इजहार
जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर लोगों ने नबी-ए-पाक के प्रति अपनी मोहब्बत का किया इजहार प्रतिनिधि, गढ़वा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार अकीदत और मसर्रत के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर नबी-ए-पाक के प्रति अपनी मोहब्बत और अकीदत का इजहार किया. जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत मदरसा तब्लीगुल इस्लाम से हुई. जुलूस में शहर के टंडवा मोहल्ला, इराकी मोहल्ला, उंचरी मोहल्ला, पठान टोली, शरीफ मोहल्ला, सोनपुरवा मोहल्ला, अली नगर और मदरसा रोड सहित विभिन्न इलाकों के लोग शामिल हुए. जुलूस मुख्य पथ से होते हुए उंचरी रोड स्थित कर्बला मैदान पहुंचा. कर्बला मैदान में सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया. इसके बाद मौजूद लोगों के बीच सिरनी तकसीम की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान अकीदतमंद नारे तकबीर “अल्लाहो अकबर”, “या रसूल अल्लाह”, “सरकार की आमद मरहबा” जैसे नारे लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
