Jamshedpur News : एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर एनएचएआइ के प्रस्ताव को त्रुटिपूर्ण बताकर लौटाया
त्रुटियों को दूर कर पुन: प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देशJamshedpur News : पारडीह-बालीगुमा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को लेकर एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के प्रस्ताव को त्रुटिपूर्ण बताकर लौटा दिया
त्रुटियों को दूर कर पुन: प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश
Jamshedpur News :
पारडीह-बालीगुमा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को लेकर एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के प्रस्ताव को त्रुटिपूर्ण बताकर लौटा दिया गया है. उपवन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना सबा आलम अंसारी ने एनएचएआइ के जीएम सह परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि 12 मार्च को दिया गया प्रस्ताव त्रुटिपूर्ण है. प्रस्ताव में पारडीह स्थित मिर्जाडीह मौजा के पास हाई टेंशन टावर स्थानांतरण के लिए 4.644 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन इसमें कई त्रुटियां पायी गयी. परियोजना के लिए 2.1812 हेक्टेयर वन भूमि का अधिग्रहण होना है, जहां 412 बड़े पेड़ों की कटाई की जायेगी. यह क्षेत्र दलमा-आसनबनी हाथी कॉरिडोर के बीच स्थित है, जहां हाथियों की आवाजाही होती है. एनएचएआइ को त्रुटियां दूर कर पुनः प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
