लालबाजार ने बिजली के तारों को लेकर थानों को दिये निर्देश

पुलिस यह सुनिश्चित करने पर भी नजर रख रही है कि किसी लैंप पोस्ट में कहीं करंट न हो.

By GANESH MAHTO | September 25, 2025 12:48 AM

सभी पूजा मंडप के आसपास कोलकाता पुलिस की महिला विनर्स की टीम रहेगी तैनात कोलकाता. शहर में किसी भी थानाक्षेत्र में किसी भी जगह खुले तार न रहें. पूजा से पहले बुधवार को एक बैठक में लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रत्येक थाने के ओसी को यह निर्देश दिया है. पूजा से पहले, पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में खुले तारों की खोज शुरू कर दी. पुलिस यह सुनिश्चित करने पर भी नजर रख रही है कि किसी लैंप पोस्ट में कहीं करंट न हो. लालबाजार की तरफ से वरिष्ठ अधिकारी इसके लिए बिजली विभाग व सीईएससी के साथ लगातार संपर्क में हैं. मंगलवार सुबह शहर में करंट लगने से आठ लोगों की मौत हो गयी थी. पूजा के दौरान शहर में बारिश होने की संभावना है. प्रत्येक पुलिसकर्मी और अधिकारी को पूजा के दौरान ड्यूटी के लिए रेनकोट और पर्याप्त छाता रखने का आदेश दिया गया है. गुरुवार से ही कोलकाता पुलिस के कर्मी शहर में दुर्गापूजा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात हो जायेंगे. यदि पूजा के दौरान पानी जमा होता है, तो प्रत्येक थाना इसे जल्दी से हटाने के लिए वार्ड स्तर पर नगरपालिका के संपर्क में है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शहर की ट्रैफिक को कैसे डायवर्ट किया जाए, इसके लिए रणनीति तैयार की गयी है. पूजा के दौरान यातायात सुचारू रूप से जारी रखने के लिए, पैदल यात्रियों और पूजा करने वालों के लिए फुटपाथ के बाहर सड़क के एक तरफ विशेष बैरिकेड्स लगाये गये हैं. लालबाजार के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि पूजा के लिए दूसरे जिलों एवं अन्य राज्यों से बहुत से लोग आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए, ज़्यादातर जगहों पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. महिलाओं की विनर्स टीम शहर में गश्त लगाती रहेगी. पुलिस शहर में 60 से ज्यादा वॉच टावरों से निगरानी रखेगी. पुलिस ने बताया कि सिर्फ पूजा और पूजा में संदिग्धों पर निगरानी के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है