हाजीपुर.
मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के सहदेई बुजुर्ग, भगवानपुर, लालगंज, बिदुपुर, हाजीपुर, महुआ, राजापाकर, जंदाहा और वैशाली प्रखंडों में मिशन मोड पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर चले इस अभियान के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर, विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली और स्काउट-गाइड की बच्चियों द्वारा श्रमदान जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए. करताहा स्थित उच्च विद्यालय और महनार हसनपुर स्थित उच्च विद्यालय में छात्राओं ने श्रमदान कर स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान छात्राओं ने सभी को स्वच्छ वातावरण व स्वस्थ शरीर के लिए प्रेरित किया. वहीं विभिन्न पंचायतों में कार्यपालक पदाधिकारियों के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. नगर परिषद हाजीपुर क्षेत्र में भी संपूर्ण सफाई का कार्यक्रम किया गया. इसमें कार्यालय कर्मियों और सफाई कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसी क्रम में चिन्हित सीटूयुएस का ट्रांसफॉर्मेशन कर आसपास की सफाई किया गया. प्रखंडों में सफाई कर्मियों के साथ रैलियां भी निकाली गईं और घर-घर जाकर स्वच्छता का महत्व बताया गया. डीएम ने अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर पौधारोपण करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
