Jamshedpur news. दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक ने किया टाटानगर रेलवे अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्था से दिखी नाराज

ब्लड बैंक के लिए रेलवे ने पैथोलॉजी सेंटर को ऑडिटोरियम के सामने शिफ्ट किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 25, 2025 9:59 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक (पीसीएमडी) डॉ अंजना मल्होत्रा ने गुरुवार को टाटानगर रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उनके पहुंचने पर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने बैठक कर सारे हालात की जानकारी ली. वे अस्पताल की व्यवस्था काफी नाराज दिखीं. वहां चिकित्सकों की कमी की जानकारी भी उन्होंने ली. आसपास के एरिया के डेवलपमेंट नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी और साफ सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. पीसीएमडी ने संसाधनों के साथ-साथ समय पर सारे चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी पर आये, इसके लिए भी दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने रेलवे के कर्मचारियों से मुलाकात भी की. रेलवे की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने उनको ज्ञापन सौंपकर कई सारे सुधार की मांग की. इस दौरान पीसीएमडी ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए रेलवे ने पैथोलॉजी सेंटर को ऑडिटोरियम के सामने शिफ्ट किया है. इससे रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक का काम पूरा हो गया है. ब्लड बैंक के लिये कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसे लेकर रेलवे अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड बैंक चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लायी है.इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया एवं रेलवे कर्मचारियों के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा. मांग पत्र में रेलवे से अनुबंधित अस्पतालों की संख्या बढाने, एमआरआइ एवं अल्ट्रासाउंड के लिए भी निजी सेंटर से अनुबंध करने, टाटानगर रेलवे अस्पताल में स्वयं फिर से सभी आधुनिक जांच की व्यवस्था स्थापित करने, मरीजों के अनुपात में डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ के संख्या बढ़ाने आदि मुख्य मांगों पर विशेष जोर दिया गया. कुछ मांगों पर तुरंत अमल करने का आदेश भी दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में मेंस यूनियन के सहायक महासचिव जवाहर लाल, सीओबी, शिवजी शर्मा, एके सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है