hajipur news. सीएम के संभावित महिला संवाद को लेकर अधिकारियों ने किया एसपीएस काॅलेज मैदान का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाएं जाने वाले मंच, हैलिपैड, वीआइपी गेट और लोगों को बैठने वाली जगहों का चयन किया गया

देसरी.

प्रखंड के जफराबाद स्थित एसपीएस काॅलेज मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिला संवाद कार्यक्रम संभावित है. इसको लेकर बुधवार को अनुमंडल के पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाएं जाने वाले मंच, हैलिपैड, वीआइपी गेट और लोगों को बैठने वाली जगहों का चयन किया गया. हेलीपैड की चारों तरफ 60 फीट की बैरिकेडिंग और सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए डी एरिया से लेकर हेलीपैड तक डबल रो में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम को लेकर विद्युत कंपनी, अग्निशामक विभाग व सुरक्षा से जुड़े कर्मियों ने मैदान के चारों तरफ गहन छानबीन की. इसके अलावा बाकरपुर स्थित उच्च विद्यालय में भी एक हेलिपैड बनाया जायेगा. इसे लेकर एसडीओ, डीएसपी और पदाधिकारियों ने जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ नीरज सिन्हा, डीएसपी प्रवीण कुमार, महुआ के एसडीओ, डीएसपी प्रवीण कुमार, देसरी के बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन्न, सीओ निशु सिंह, देसरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीडीपीओ ममता कुमारी, जदयू जिला प्रवक्ता सह पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, सहदेई की सीओ अनुराधा कुमारी, बीपीआरओ विकास कुमार, सहदेई के चिकित्सक डा गरीबनाथ पाण्डेय, पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार, गुलिस्तां प्रवीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >