शहर में गूंजा नारा, मैया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

India will not tolerate insult to mother

By Prabhat Kumar | September 1, 2025 7:57 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ”वोटर अधिकार रैली” के दौरान प्रधानमंत्री की माताजी के अपमान के विरोध में ”आक्रोश मार्च” निकाला. यह मौन जुलूस भाजपा के जिला कार्यालय से शुरू हुआ और ”भारत माता नमन स्थल” पर आकर समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहने हुए थे. मार्च का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा पूर्वी की अध्यक्ष डॉ. मोनालिसा राय ने किया. उन्होंने कहा, “भारत में हमेशा से महिलाओं का सम्मान करने की संस्कृति रही है. प्रधानमंत्री की माता का अपमान पूरे महिला समाज का अपमान है. वहीं, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की डॉ. ममता रानी ने कहा, मैया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन में महिलाओं का सम्मान नहीं करने की परंपरा है और जब तक राहुल और तेजस्वी माफी नहीं मांगते, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस विरोध मार्च में पश्चिमी महिला मोर्चा अध्यक्ष याचना शाही, पूर्वी महामंत्री ममता सहनी और सविता जायसवाल ने भी भाग लिया. इसके अलावा, जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा और अन्य कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल थे. विरोध प्रदर्शन में पूनम वर्मा, डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, दिवाकर शर्मा, कुंदन गुप्ता, इप्सा पाठक, श्वेता कुशवाहा, अंजली शाह सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है