27 पेटी अवैध शराब लदी स्कॉर्पियो जब्त
देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद रोड पर हाडोकुमार जोरिया के पास की घटना
देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग-भिरखीबाद रोड पर हाडोकुरा जोरिया के पास गुरुवार रात को पुलिस ने 27 पेटी अवैध शराब लदे स्कॉर्पियो (जेएच 15 एच 1863) को जब्त कर थाना लाया. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह से एक स्कॉर्पियो में लदी अवैध शराब देवघर की तरफ जा रही है. इसके बाद रात्रि के क्रम में जब देवीपुर पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो को पुलिस जवानों के सहयोग से रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को भगा कर ले गया और हारोकुरा जोरिया के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाते कर फरार हो गया. वहीं, चालक के साथ एक व्यक्ति भी भागने में सफल रहा.
इन कंपनी की शराब जब्त :
इसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल का 24 पेटी, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 2 पेटी एवं आइकोनिक व्हाइट व्हिस्की 375 एमएल का तीन पेटी शामिल है. पुलिस गाड़ी मालिक व शराब कारोबारी पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
