Jamshedpur news. टीएसडीपीएल के सीआर प्लांट में अत्याधुनिक वातानुकूलित कैंटीन का उद्घाटन

जल्द ही कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए कैंटीन में एक एलइडी स्क्रीन भी लगायी जायेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 25, 2025 7:53 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल ) के सीआर प्लांट में गुरुवार को कर्मचारियों के लिए एक नयी आधुनिक और वातानुकूलित कैंटीन का उद्घाटन टीएसडीपीएल के वीपी प्रोजेक्ट डॉ भरत भूषण, जीएम अश्विनी कुमार और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटा और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. नयी कैंटीन से कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बेहतर और आरामदायक माहौल मिलेगा. उद्घाटन के अवसर पर डॉ भरत भूषण, राकेश्वर पांडेय और अश्विनी कुमार ने कहा कि कंपनी और यूनियन मिलकर कर्मचारियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस अत्याधुनिक कैंटीन में एक साथ लगभग 150 कर्मचारी आराम से बैठकर भोजन कर सकते हैं. जल्द ही कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए कैंटीन में एक एलइडी स्क्रीन भी लगायी जायेगी. पुराना कैंटीन को तोड़कर नये जगह पर यह कैंटीन बनाया गया है. इस मौके पर चीफ एचआर संजय मजूमदार, सीआर प्लांट हेड सचिन झा, बारा प्लांट हेड एसएन सिंह, डिविजनल मैनेजर प्रियंका पांडेय और यूनियन के महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, शशि भूषण मिश्रा, दिनेश कुमार, रंजन मिश्रा, कौशलेश कुमार, अनीस झा समेत कंपनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है