भभुआ में मां दुर्गा के 85-चेहरे और 108-हाथ हैं, फोटो लेने वालों की जुट रही भीड़

KAIMUR NEWS.शहर के चित्रगुप्त रोड वार्ड 22 व 23 से आते-जाते लोग फोटो व वीडियो बना रहे हैं. दुर्गा पूजा पंडाल व मूर्ति की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. महिला-पुरुष हो या स्कूली बच्चें, जिसकी भी नजर उस मूर्ति पर पड़ रही है, लोग फोटो-वीडियो जरूर बना रहें हैं, देखने वालों की लाइन लग जा रही है.

By Vikash Kumar | September 26, 2025 9:28 PM

शहर के चित्रगुप्त रोड में बनी प्रतिमा लोगों को कर रही आकर्षित

भभुआ ग्रामीण.

शहर के चित्रगुप्त रोड वार्ड 22 व 23 से आते-जाते लोग फोटो व वीडियो बना रहे हैं. दुर्गा पूजा पंडाल व मूर्ति की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. महिला-पुरुष हो या स्कूली बच्चें, जिसकी भी नजर उस मूर्ति पर पड़ रही है, लोग फोटो-वीडियो जरूर बना रहें हैं, देखने वालों की लाइन लग जा रही है. मां की प्रतिमा इतनी खूबसूरत है कि बिना पट खुले भी इसे देखने के बाद अद्भुत अनुभूति होने लग रही है. भभुआ में मां दुर्गा के 85-चेहरे, 108-हाथ हैं. सप्तमी को पट खुलने के बाद वहां का नजारा देखने लायक होगा. मूर्ति स्थापित करने वाले वीर नव चंडीका दल समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हर साल हम अपने पंडाल में मां दुर्गा की ऐसी मूर्ति स्थापित करने की कोशिश करते हैं, जो भक्तों को अलग लगें और लोगों का मन मोह ले. जिसको देखते हुए हमलोगों ने इस मूर्ति को बनवाया है. मध्य प्रदेश में एक बार हमने इससे मिलती-जुलती मूर्ति देखी थी और तभी सोच लिया था कि भभुआ में भी इसी तरह की मूर्ति को स्थापित करेंगे.

दो महीनों में तैयार हुई है यह मूर्ति

वीर नव चंडीका दल समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग दो महीनों में तैयार इस मूर्ति को बनाने के लिए हमने दो माह पहले ही डेहरी बाजार के अनुभवी मूर्ति कलाकार लल्लू को जिम्मेवारी दी थी. उन्होंने तभी से इस पर काम शुरू कर दिया था और अब हूबहू वैसी ही मूर्ति तैयार की है, जैसा हमने उनको कहा था. उन्होंने बताया कि मूर्ति की लाइटिंग भी अद्भुत रहेगी. वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. जिससे श्रद्धालु आसानी से दर्शन करते हुए निकल पायेंगे. वीर नव चंडिका दल समिति लगभग 65 सालों से मां की प्रतिमा को हर साल अलग-अलग रूप देने में जुटा है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है