Dhanbad News: सदर अस्पताल में सफल रहा हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन

Dhanbad News: अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि रेणु देवी कई महीनों से अत्यधिक मासिक धर्म (ज्यादा रक्तस्राव) और पेट दर्द से पीड़ित थीं. वे कई महीनों तक कई चिकित्सकों से सलाह लेकर दवा ले रही थीं. लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आया. उनकी तबीयत खराब रहने लगी और कमजोरी आने लगी. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का रुख किया.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 11:46 PM

सदर अस्पताल में बुधवार को हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन सफल रहा. झरिया की रहने वाली 37 वर्षीय सहिया रेणु देवी का सफल ऑपरेशन किया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि रेणु देवी कई महीनों से अत्यधिक मासिक धर्म (ज्यादा रक्तस्राव) और पेट दर्द से पीड़ित थीं. वे कई महीनों तक कई चिकित्सकों से सलाह लेकर दवा ले रही थीं. लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आया. उनकी तबीयत खराब रहने लगी और कमजोरी आने लगी. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का रुख किया.

निजी अस्पताल में लग रहे थे 40-50 हजार

यहां उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार से परामर्श लिया. जांच तथा यूएसजी सहित अन्य जांचों से पता चला कि उनके गर्भाशय में फाइब्रॉइड है. बुधवार को डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में तथा डॉ आनंद (निश्चेतक विशेषज्ञ) के सहयोग से हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन किया गया. रेणु ने बताया कि निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए लगभग 40 से 50 हजार रुपये का खर्च आने की बात पता चली थी. लेकिन सदर अस्पताल में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होने के कारण यहां ऑपरेशन कराया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन का आभार भी जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है