समकालीन अभियान में होटल, वाहनों व सुरक्षा उपकरणों की हुई जांच

एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है

By AWADHESH KUMAR | August 31, 2025 7:11 PM

किशनगंज एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में संबंधित थाना की पुलिस के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान वाहन जांच, होटलों की जांच की जा रही है. एहतियातन सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है. जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ने दिया जा रहा था. किशनगंज में एसडीपीओ वन गौतम कुमार व ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू के अधीन पड़ने वाले थाना क्षेत्र में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था. एसपी सागर कुमार लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है. सीमा में किसी भी संदिग्ध के प्रवेश करने पर पूछताछ का निर्देश दिया गया है. होटल संचालकों को भी यह निर्देश दिया गया है कि होटल में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की आशंका हो तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है