Rourkela News: आरएसपी के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान से 2000 से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित
Rourkela News: आरएसपी के आइजीएच ने अपने सीएसआर विभाग के सहयोग से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान शुरू किया है.
Rourkela News: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान शुरू किया है, जो 17 सितंबर से दो अक्तूबर, 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पूरे देश में चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर जागरुकता बढ़ाना है. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आइजीएच) ने इस राष्ट्रीय अभियान के तहत अपने सीएसआर विभाग के सहयोग से राउरकेला और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई कार्यक्रम शुरू किये हैं.
पार्श्वांचल गांवों, स्कूलों तथा झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में लागू किया जा रहा कार्यक्रम
ये कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं और किशोरियों पर केंद्रित हैं और इन्हें पार्श्वांचल गांवों, स्कूलों तथा झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है. इन पहलों में व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां रक्त चाप, मोटापा, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा संबंधी समस्याएं, पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों की जांच की जा रही है.
जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना है उद्देश्य
इसका उद्देश्य जल्दी से बीमारी का पता लगाकर समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना है. इसके साथ ही पोषण, स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, तनाव प्रबंधन, लिंग असमानता, यौन शोषण की रोकथाम और संतुलित आहार जैसे विषयों पर जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे हैं. विशेषज्ञ और अतिथि सत्र इन महिलाओं और छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव देते हैं. योग सत्र भी आयोजित किये जा रहे हैं, जो शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करते हैं. अब तक इस अभियान से राउरकेला में 2,000 से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. इस पहल को सहभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान बनाते हैं, बल्कि उन्हें अपने और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का ज्ञान भी देते हैं.
बामड़ा : शिविर में 500 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बुर्ला मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ओजस्विनी पटेल, दंत चिकित्सक डॉ सलोनी प्रधान, नेत्र चिकित्सक डॉ ऋतुराज साहू, बामड़ा के मेडिकल सुपरिटेंडेंट तथा चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ नारायण राय, जनरल ओपीडी के डॉ प्रभुपाद मिश्र, डॉ देवकल्याण साहू, डॉ बीरेंद्र बढ़ेई ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. कैंप के करीब 500 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. सभी को आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी गयीं. ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य ज्योति कुमार लाठ, उल्लासकर बोस, दीपक खंडेलवाल, बसंत दास, सांसद प्रतिनिधि विभूति कल्याण पटेल, पापुन सिंह, क्वालिटी मैनेजर वैशाली साहू, मंडल अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल मंचासीन थे. बीएएम अमर वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
